Sunday, August 25, 2013

खुशखबरी, जल्द होगी बैंकों में बंपर भर्तियां

सार्वजनिक बैंक जल्दी ही अपने यहां खाली पड़े 56 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। इन पदों पर भर्ती न होने से इन बैंकों के कामकाज पर असर पड़ रहा है। बैंकिंग सूत्रों के मुताबिक सार्वजनिक बैंकों के 56,022 पद खाली हैं। मार्च, 2013 तक 25 सार्वजनिक बैंकों में अधिकारी वर्ग के 23,794 पद खाली थे। इनमें सबसे ज्यादा बैंक ऑफ बड़ौदा में 5,815 पद खाली थे।

सिंडिकेट बैंक में अधिकारी वर्ग में अधिकारी स्तर के 1500 पद खाली थे। आंध्रा बैंक में 1484 अधिकारियों की कमी थी। बैंक ऑफ इंडिया में इस स्तर के 1,473 पद खाली थे।

इलाहाबाद बैंक को 1450 अफसरों की भर्ती करनी होगी। पंजाब और सिंध बैंक में इस स्तर के 1454 पद खाली थे, जबकि पंजाब नेशनल बैंक को अपने यहां 1119 अफसरों की भर्ती करनी होगी।

वित्त वर्ष 2012-13 के दौरान इन बैंकों में क्लर्क ग्रेड के भी 22,347 पद खाली थे। यहां भी बैंक ऑफ बड़ौदा में सबसे ज्यादा भर्तियां करने की जरूरत है। बैंक ऑफ बड़ौदा में इस ग्रेड की 3,615 पद खाली थे।

इलाहाबाद बैंक में 2,627, स्टेट बैंक ऑफ ट्रावणकोर में 2,500, पंजाब नेशनल बैंक में 2,200 और बैंक ऑफ इंडिया में 1,648 पद खाली थे। सब-स्टाफ लेवल के भी 9881 पद खाली थे।

इस साल सार्वजनिक बैंकों की ओर से 10,000 शाखाएं खुलेंगी। इनमें से 2000 शाखाएं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की होगी। इतनी शाखाओं के लिए और कर्मचारियों की जरूरत होगी।

सार्वजनिक बैंकों में खाली पड़े पदः-
ऑफिसर ग्रेड

बैंक ऑफ बड़ौदा- 5,815
सिंडिकेट बैंक- 1,500
आंध्रा बैंक- 1,484
बैंक ऑफ इंडिया- 1,473
इलाहाबाद बैंक- 1,450
पंजाब एंड सिंध बैंक- 1,454
पंजाब नेशनल बैंक- 1,119

क्लर्क ग्रेडः-
बैंक ऑफ बड़ौदा- 3,615
इलाहाबाद बैंक- 2,627
स्टेट बैंक ऑफ ट्रावणकोर- 2,500
पंजाब नेशनल बैंक- 2,200
बैंक ऑफ इंडिया- 1,468

सब-स्टाफ ग्रेड
सभी सार्वजनिक बैंक- 9,881

यूपी में 29,334 शिक्षकों की भर्ती


बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में 29,334 पदों पर गणित व विज्ञान शिक्षकों की सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन 27-28 अगस्त को निकलेगा तथा 29 अगस्त से ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

भर्ती प्रक्रिया 31 अक्तूबर तक पूरी कर ली जाएगी। इसके लिए बीएससी करने के बाद टीईटी पास बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और बीएड डिग्रीधारी पात्र होंगे।

बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान व गणित पढ़ाने के लिए शिक्षकों की काफी कमी है। वर्तमान में विज्ञान व गणित शिक्षक के 58.666 पद रिक्त हैं। राज्य सरकार इनमें से 29,334 पदों पर सीधी भर्ती करना चाहती है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए 21 से 35 वर्ष की आयु वाले पात्र होंगे। अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 वर्ष तथा नि:शक्तों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

शिक्षक भर्ती के लिए जिलेवार विज्ञापन 27-28 अगस्त को निकाला जाएगा। इसके बाद पंजीकरण की प्रक्रिया 29 अगस्त से शुरू होगी। इसके साथ ही ई-चालान जमा किए जा सकेंगे। ई-चालान जमा होने के दो दिन बाद से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन 23 सितंबर जमा होंगे।

Friday, August 23, 2013

यूपी में बनिए ग्राम पंचायत अफसर, जल्द होगी 2900 पदों पर भर्ती

प्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायत अधिकारियों के रिक्त 2900 पदों पर भर्ती का कार्यक्रम जारी कर दिया है। छह सितंबर तक सभी जिलों में विज्ञापन जारी कर दिए जाएंगे। दिसंबर के पहले सप्ताह तक नियुक्त कर्मियों को तैनाती दे दी जाएगी। सरकार ने इन पदों पर भर्ती के लिए डोएक की CCC सर्टिफिकेट से इस साल के लिए छूट दे दी है। प्रदेश में ग्राम पंचायत अधिकारियों के 2900 पद अर्से से खाली हैं। इस वजह से पंचायतों के कामकाज पर सीधा प्रभाव पड़ रहा है। शासन ने इन पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिया है। इन पदों पर आवेदन केवल पंजीकृत डाक के जरिए भेजा जा सकेगा।

चयन के लिए कुल प्राप्तांक 100 नंबर का होगा। इसमें 50 नंबर शैक्षिक व विशेष योग्यता के लिए, जबकि 50 नंबर का इंटरव्यू होगा। प्रादेशिक सेना में दो वर्ष की न्यूनतम सेवा, एनसीसी के बी सर्टिफिकेट वाले आवेदकों और ग्रामीण पृष्ठभूमि वाले आवेदकों को वरीयता दी जाएगी। खिलाड़ी व छटनीशुदा कर्मचारी को वेटेज मिलेगा।

निदेशक पंचायती राज डॉ. सौरभ बाबू की ओर से सभी जिला पंचायतराज अधिकारियों को इस बारे में विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। निदेशक ने विलंबतम छह सितंबर तक विज्ञापन प्रकाशित कर सूचना उपलब्ध कराने को कहा है।

खास बात
न्यूनतम शैक्षिक योग्यता- इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त परीक्षा उत्तीर्ण। स्नातक होने पर वेटेज मिलेगा।
आयु- पहली जुलाई 2013 को 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को शासनादेश के अनुरूप आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी  विज्ञापन प्रकाशन की अंतिम तिथि- 6 सितंबर
आवेदन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि- 7 अक्टूबर
प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर श्रेष्ठता सूची बनेगी- 8 से 14 अक्‍टूबर तक
साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों को सूचित किया जाएगा- 15 से 25 अक्टूबर
साक्षात्कार का समय- 6 से 30 नवंबर तक
चयनित सूची का प्रकाशन- साक्षात्कार समाप्त होने के तत्काल बाद
नियुक्ति आदेश जारी करने की तिथि- चयनित सूची प्रकाशित होने के विलंबतम एक सप्ताह के भीतर

UPPSC लोअर की परीक्षा से वंचित होंगे हजारों छात्र

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की लोअर सबार्डिनेट परीक्षा 2013 (प्रारंभिक) में उम्र की गणना की तारीख को लेकर आयोग के मनमाने रवैये ने प्रतियोगी छात्रों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। छात्रों ने आयोग से इस मामले में उनके हितों का ध्यान रखते हुए प्रभावी कदम उठाने का आग्रह किया है। उनका कहना है कि यदि ऐसा न किया गया तो हजारों छात्र आयुसीमा अधिक होने के चलते परीक्षा से वंचित हो जाएंगे। छात्रों ने इस पर आंदोलन का फैसला लेने के लिए गुरुवार को पांच बजे सागर एकेडमी में बैठक भी बुलाई है।

आयोग की मनमानी: लोअर सबार्डिनेट 2004 का विज्ञापन वर्ष 2006 में आया था पर उसमें उम्र की गणना 2004 से की गई थी। लोअर 2008 के विज्ञापन में 2005-06 व 2007 में उम्रसीमा पार चुके प्रतियोगी छात्रों को अवसर दिया गया था। लेकिन लोअर सबार्डिनेट परीक्षा 2013 के विज्ञापन में उम्र की गणना दो जुलाई 2013 से की जा रही है। जबकि 2009 के बाद लोअर का कोई विज्ञापन नहीं आया।

हजारों हो जाएंगे रेस से बाहर: तीन सत्रों (2010, 2011 व 2012) के शून्य होने के दरम्यान हजारों छात्र ओवरएज हो गए अब यदि आयोग उम्र सीमा की गणना दो जुलाई से ही करता है तो हजारों छात्र परीक्षा से वंचित हो जाएंगे। छात्रों का कहना है कि परीक्षा न हो पाने में उनका कोई कुसूर नहीं है। हमेशा ऐसी स्थिति में छात्रों को आयुसीमा का लाभ दिया जाता रहा है।

आयोग से आग्रह:
प्रतियोगी छात्र सुनील कुमार राय, रंजीत सिंह,सत्यभूषण सिंह, संजय द्विवेदी, सुमंत पाल सिंह, कमलेश खरे आदि छात्रों ने आयोग के चेयरमैन डा.अनिल कुमार यादव व परीक्षा नियंत्रक से उन छात्रों को अवसर देने का आग्रह किया है जो कम से कम इन तीन सालों के दरम्यान ओवरएज हो गए। उनका कहना है कि यदि अवसर न मिला तो उनकी आखिरी उम्मीद भी टूट जाएगी।